Uttar Pradesh Crime: हैवान पिता ने की बेटी की हत्या, शव को पेड़ पर लटका कर लगाई आग
उत्तर प्रदेश के एटा जिले की कोतवाली जलेसर क्षेत्र में एक शिक्षक पिता ने अपनी 15 साल की बेटी की गला घोटकर हत्या कर दी। इस हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए उसने शव को पेड़ पर लटकाया और बाद में सबूत मिटाने के लिए आग लगा दी। इस मामले की प्राथमिकी मृतका की मां ने अपने पति के विरुद्ध दर्ज कराई है।
रात में पिता से बेटी की हो गई थी कहासुनी
शकुंतला ने बताया कि उसके पति ब्रजवासी का एक महिला के साथ अवैध संबंध था. जिसकी जानकारी 15 साल की बेटी नीलू को हो गई थी। 22 अगस्त की रात करीब 2 बजे उसकी कहासुनी पिता के साथ हुई। नीलू के विरोध करने पर उसके पिता ब्रजवासी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर डाली। बाद में घर के पास नीम के पेड़ पर शव को लटका कर जला दिया। पूछताछ के दौरान शकुंतला ने बताया की जब रात के करीब तीन बजे उसकी आंख खुली तो उसने बेटी नीलू को मृत अवस्था में देखा। जिसके बाद वहां पहुंचे ब्रजवासी ने साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से अन्य लोगों की मदद से शव को जला दिया। जलेसर के सीओ इरफान नासिर खान ने बताया कि महिला की तहरीर पर उसके पति के विरुद्ध हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में मामला अवैध संबंधों का पाया गया है. जिसका विरोध आरोपी की बेटी कर रही थी, जिसके चलते आरोपी ने उसकी गाला दबाकर हत्या कर दी. आपको बता दें कि आरोपी अभी भी फरार है, पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी है.
कुशाग्र उपाध्याय
Sandhya Halchal News